मैंने सुना था; परन्तु अब मैं देखता हूँ -I Have Heard But Now I See

मैंने सुना था; परन्तु अब मैं देखता हूँ

श्रेवेपोर्ट, लुइसियाना यू.एस.ए.

65-1127E

1कृपया आप बैठ जायें। आज रात्री यहाँ पर फिर से होना अत्याधिक आनन्द की बात है। परमेश्वर का धन्यवाद हो कि अब हमारे पास परमेश्वर की सेवा करने हेतु फिर से अवसर है। और मैं महसूस करता हूँ कि गत रात्रि आपको यहाँ पर बहुत देर तक रहने के पश्चात आज रात्रि फिर से आपको यहाँ पर काफी देर तक रोकना न्यायोचित नहीं होगा।अभी थोड़ी देर पहले मैं मसीह में अपने एक सहयोगी भाई से बातचीत कर रहा था। वह यहाँ पर इन्डियाना से आया है। उसे एक विचित्र स्वप्न.ने यहाँ आने के लिए विवश कर दिया था। वह इससे पहले कभी भी अपने जीवन में श्रीव्पॉर्ट नहीं आया था। परन्तु किसी अन्य रात्रि को उसने एक स्वप्न देखा था। उसने स्वप्न में देखा था कि वह श्रीव्पॉर्ट आया है। वह अपनी कार से नहीं वरन अन्य किसी साधन के द्वारा यहाँ आया है। और वह यहाँ आया ….या उस गिरजे के आसपास आया जहाँ मैं वचन प्रचार कर रहा था। उसने बताया, “जब मैं वचन प्रचार कर चुका और लोगों के लिए प्रार्थना कर चुका था, तो कुछ घटित होने वाला था।” उसने बताया कि वह अगले दिन यहाँ आया। और उसने कहा, “वह जानता था कि यह भवन कैसा दिखायी देता है; वह इस अवन की बनावट को जानता था।

वहाँ पर सडक के पार जन साधारण के लिए एक श्रोताकक्ष था, परन्तु वह कभी भी उस श्रोताकक्ष में नहीं गया था। यह श्रोताकक्ष उस इमारत के साथ सटा हुआ था। जिसके छुज्जें निकले हुए हैं। और यह इमारत ठीक इसी प्रकार की थी।” और यह लडका एक स्वप्नदर्शी है। मैं उसके सपने को देख चुका हूँ और मैं जानता हूँ कि उसके सपने सच्चे हैं।2और उसने बताया, “गत रात्रि को जब मैं वचन प्रचार कर रहा था और बीमारों के लिए प्रार्थना कर रहा

था तो कुछ घटित होने वाला था। ”और ताली की आवाज की तरह गर्जन का शब्द हुआ।” और उसने बताया, “तब लोग रोने व चिल्लाने लगे थे। और जैसे जैसे गर्जन का शब्द धीमा होता गया; उसमें से एक आवाज आयी और वह आवाज शब्द बोलने लगी; और वह आवाज बोलती चली जा रही थी और परमेश्वर की महिमा उन झरोखों में से (उन खिड़कियों में से) आ रही थी। परमेश्वर आग के सतून के रूप में वहाँ घूम रहा था।” उसने इस आग के सतून को पहले कभी नहीं देखा था। उसने इस आग के सतून के विषय में हमें कहते हुए तो सुना था, परन्तु उसने इसे पहले कभी नहीं देखा था। उसने बताया, ”वह आग का सतून यहाँ पर था। वह आग का सतून खिडकियों से होता हुआ यहाँ ऊपर आया, और ठीक उसी प्रकार की लाइट को बनाया, जैसा कि उस आप लाइट को उस तस्वीर में देखते है,जो यहाँ इन श्रोतागणों के ऊपर टंगी हुई है।” उसने बताया, “वह आग का सतून गडगडाहटे का शब्द कर रहा था।” और उसने कहा, ”त मैं उठ खड़ा हुआ और मैंने बताया कि यह यहोवा परमेश्वर है।”और उसने बताया, ”जब वह इस आग के सतून के विषय में सोच रहा था तो उसे याद दिलाया गया जब मूसा ने बुलाया….जब उसने इस्रायलियों को मिस्र से बाहर निकाला तो उन्होंने कहा, “मूसा तू ही हम से बात कर; परमेश्वर हम से बात न करे; अन्यथा हम मर ही जायेंगे। ”उसने बताया, “हर एक अपने हाथों को ऊपर उठाये हुए। फर्श पर लेटा हुआ था। हर एक रो रहा था और चिल्ला रहा था।” उसने कहा, ”वह स्वयं भी रो रहा था और चिल्ला रहा था, ‘प्रभु परमेश्वर मैं आप से प्रेम करता हूँ। मैं आप से प्रेम करता हूँ।” और तभी उसकी पत्नी ने उसे हिलाया और उसे जगा दिया।3अब आप उस भाई को इस आराधनालय के बगल वाले रास्ते से जाते हुए देख सकते हैं। वह मैथोडिस्ट गिरजे के पूर्व प्रचारक, भाई जैकसन है।

और जब तक वह आई यहाँ न आया वह अत्याधिक बेचैन था। और उसने बताया कि जब वह यहाँ चलकर आया तो वह अत्याधिक विस्मित था क्योंकि यह भवन बिलकुल ठीक वैसा ही था जैसा उसे सपने में दिखाया गया था। मैं नहीं जानता हूँ कि इसका क्या मतलब है। परमेश्वर ने मुझ से यह छिपाकर रखा है। जैसा यह भाई जैक्सन ने सपने में देखा है, अत: कभी भी कुछ भी हो सकता है। मैं उन्हें परमेश्वर के एक ईमानदार और सच्चे सेवक के रूप में जानता हूँ।मैं जानता हूँ कि वह स्वप्न देखता है। वह उन सपनों को लेकर मेरे पास आता है और परमेश्वर मुझे उन सपनों का अर्थ बताता है और उस के सपने परमेश्वर व्दारा मुझे बताये अर्थों के बिलकुल ठीक ठीक होते हैं। एक बार जब मैं एरिजोना जा रहा था, तब भी उसने मेरे लिए एक सपना देखा था।और इस सपने को देखकर वह बहुत अधिक बेचैन था। वह यहाँ पर अपनी पत्नी के साथ था। वह अपनी पत्नी को यहाँ लेकर आया था। उसकी पत्नी माँ बनने को थी और वापस जाने के लिए उसके पास एक ही रास्ता था कि वह वायुयान से वापस जायें। उस के पास यहाँ आने के लिए पैसे भी नहीं थे और किसी ने उसे यहाँ आने के लिए पैसे दिये थे। अतः परमेश्वर रहस्यमय रूप से कार्य करता है। अतः कुछ भी घटित हो सकता है। हम ऐसी ही उम्मीद करते हैं। हम नहीं जानते हैं कि परमेश्वर हमें क्या प्रदान करेगा।4हम इन दिनों के लिए जिसमें कि हम रह रहे हैं, परमेश्वर के अत्याधिक धन्यवादित हैं। हम परमेश्वर के अत्याधिक धन्यवादित हैं कि हम प्रभु यीशु के आगमन से ठीक पहले के दिनों में रह रहे हैं। जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि यह सम्पूर्ण इतिहास का महानतम् समय है। किसी अन्य दूसरे समय के बजाय मैं ठीक इसी समय में रहना चाहता …इस पृथ्वी पर।आज रात्रि में फिर से यहाँ पर अपने सामने अपने अच्छे मित्र, आई डाऊच को देखता हूँ। इस सुबह मैंने श्रोताकक्ष में उनके विषय में बताया था। आज भाई डाऊच तेराड़वे साल के हो गये है। क्या ही

धन्य है वह। उन्होंने अपने इस लम्बे जीवन को परमेश्वर की महिमा और स्तुति में समर्पित किया है। आज वे तेराड़वे वर्षीय हैं। मेरे आई आप को, तेराड़वी सालगिरह मुबारक हो।” और मैं जानता हूँ कि आज रात्रि देश भर में जहाँ कहीं भी लोग इसे सन रहे हैं, वे भी आई बिल डाऊच को साल गिरह की मुबारकबाढ़ दे रहे हैं। ये भाई आरल रॉबर्ट और अन्य कई लोगों के निजी मित्र है। इन्होंने सुसमाचार के प्रचार में अनेकों तरीकों से लोगों की मदद की है। ये हमारे एक अच्छे मित्र है।5भाई मान को यहाँ देखकर मैं अत्याधिक प्रसन्न हूँ। ये भी मैथोडिस्ट प्रचारक हैं जिन्हें परमेश्वर ने बचाया है। वे पवित्र आत्मा से और यीशु मसीह के नाम में बपतिस्मा लेकर यहाँ पर बैठे हुए हैं। ये भी हमारे एक सहयोगी भाई है , जो इन्डियाना से यहाँ आये हैं। और मैं सोचता हूँ कि इनके ठीक बराबर में आई हिकरसन बैठे हुए हैं। ये हमारे एक डीकन है, जो जैफरसनविले, इन्डियाना से यहाँ पर आये हैं। जैफरसनविले के लोग आज रात्रि इसे सुन रहे हैं। और मैं सोचता हूँ कि हमारे एक और डीकन, आई व्हीलर यहीं कहीं है। मैंने उन्हें अभी तक यहाँ पर नहीं देखा है। कोई उस ओर अपनी ऊँगली से इशारा कर रहा है और मैं थोड़ी देर बाद उन्हें देख लूंगा। जी हाँ, वे वहाँ पर बैठे हुए है।आई बैकस वुड, क्या आप आज रात्रि इसे सुन रहे हैं? कल रात आप का भाई यहाँ पर था। जब मैं बाहर जा रहा था तो मैंने आपके भाई; भाई लियले को यहाँ पर देखा था। आई लियले यहोवा विटनस के सदस्य थे, और वह सम्पूर्ण समूह मसीह में आ गया था। परमेश्वर के एक दर्शन द्वारा भाई लियले मसीह में आ गये थे।6उस दिन लियले वहाँ पर एक नाव में बैठा हुआ था। इसके एक दिन पहले उसे यह बताया गया था, “जीवन के पुनरुत्थान के सन्दर्भ में कुछ घटित होने वाला है।” वह भी यहोवा विटनस का एक सच्चा सेवक था। परन्तु उस सुबह वह वहाँ बैठा हुआ था और मछली पकड रहा था। और उसने पकडी ….उसके पास एक बहुत बड़ी ओल अर्थात् बंसी (कन्टकी फैशन की बंसी) थी….उसमें एक बड़ा सा काँटा लगा था; और उसमें एक छोटी मछली फस गयी थी। और उसने उस मछली के गिल और अँतड़ियाँ इत्यादि को बाहर निकाल फेंक दिया था और उस मछली को पानी में डाल दिया था (वह छोटी सी सन फिश थी।) और तब उसने कहा, ”ठीक है, छोटी मछली, अब तू अपनी आखिरी डुबकी मार लें।’ वह छोटी मछली…पानी में फडफडाती हुई मर गयी और पानी उसे तालाब में जलकुमुदनी तक बहाकर ले गया।7और एक दिन पहले जब मैं बैठा हुआ था तो पवित्रआत्मा ने मुझे बताया, “वहाँ पर एक छोटे से जीव का पुनरुत्थान होगा। जब मैं घर वापस आया तो मैंने सोचा हो सकता है यह एक बिल्ली का बच्चा हो क्योंकि तभी…जब हम ;

मैं और भाई वुड जो कि आज रात्रि यहाँ पर बैठे हुए इसे सुन रहे है; मछलियों के लिए चारा खोदने की कोशिश कर रहे थे तो मेरी छोटी लडकी जो कि एक युवा महिला है यहाँ बैठी है, जिसकी मंगनी एक दुबले-पतले सिपाही से हुई है, हमारे पास आयी और उसने कहा, “डैडी…”उसने और दूसरी छोटी लड़की ने कहा, ‘हम…“कोई भी व्यक्ति जिस किसी जानवर को पालना चाहे, वह उसे पाल सकता है, परन्तु मैं सच में बिल्ली को पसन्द नहीं करता हूँ, ऐसे ही वह भी……………..और न ही कोई ब्रन्हम बिल्ली पसन्द करता है उसने कहा, ”ओह, डैडी; हमें वहाँ पर एक बेचारी बिल्ली मिली है। उसने कुछ खा लिया है …किसी ने उसे जहर दे दिया है और वह उसे सारा का सारा निगल गयी है। उसने कहा, “डैडी, वह मरने पर है। क्या हमें एक छोटा सा डिब्बा मिल सकता है ताकि हम इसे उसमें कुछ दिनों के लिए रख दे.”8मैंने कहा, “मुझे उस बिल्ली को दिखाओ।” वह गयी और उस बिल्ली को ले आयी। मैं पहले ही देख चुका था कि क्या क्या घटित होने वाला है। अतः मैंने उसे एक डिब्बा दे दिया और आप जानते है कि अगली सुबह वहाँ पर सात या आठ छोटे-छोटे बिल्ली के बच्चे थे। अतः मेरे छोटे बेटे जोय (Joe) ने उन में से एक बिल्ली का बच्चा उठाया और उसे बडी जोर से दबाया और नीचे जमीन पर पटक दिया; और तभी-तभी……….वहीं पडे पडे उस छोटे से बिल्ली के बच्चे के पंख पखेरु उड गये और वह मर गया।और मैंने भाई वुड के भाई ; भाई लियले से कहा, “आप जानते है, हो सकता है कि यह बिल्ली के छोटे से बच्चे का फिर से जीवित होना हो; जैसा कि हम परमेश्वर को इन कामों को करते हुए देख चुके है।”भाई लियले एक नया नया मसीही था। पवित्र आत्मा तभी मुझे बता चुका था कि वह विवाहित है, और उसने क्या क्या किया था, और उसने क्या क्या बुरे काम किये थे और जो कुछ भी उसने किया था, वह पवित्रआत्मा मुझे बता चुका था। उसने सोचा, ठीक है, भाई बैक्स मुझे उन सब कामों के विषय में बता रहे थे। परन्तु जब पवित्र आत्मा ने उसे बाहर बुलाया और उसे बताया कि उसने गत रात्रि क्या किया था, तो यह बात उसके लिए बहुत कठिन थी। वह इसे समझ नहीं सका था।9इसके बाद अगली सुबह…हम सारी रात मछली पकडते रहें। हम एक छोटी सी मछली से, मछलियों के लिए चारा पकड़ रहे थे। परन्तु उसने उस छोटी मछली को पानी में फेंक दिया और वह पानी में थरथराने लगी और ढीली पड़ती चली गयी। लगभग आधे घन्टे बाद तक हम वहीं पर बैठे हुए थे। और मैं था…मैंने कहा,

“आपने उस काँटे को मछली के पेट में पूरी तरह से निगल ने दिया है। समझे? मैंने कहा, ”तुम बंसी की डोरी को यहाँ लाकर डालो और ऊपर नीचे हिलाओ ताकि मछली का चारा इस प्रकार बाहर निकल आयें। और ज्यों ही उन्होंने उस मछली को छुआ, मैंने उनसे कहा, ”उस मछली को पकडे रहो और यहाँ ले आओ ; तुम उसे…इस प्रकार से न खींचो; इसे हाथों से फिसलने न दों, आप इस मछली को मजबूती से पकड़े रहों।’उसने कहा, “ठीक है, ….उन्होंने वहाँ पर बंसी की बहुत लम्बी डोरी लटकायी हुई थी। उसने कहा, ”हम यह (मछली पकड़ना) इसी प्रकार से करते है।”10और लगभग उसी समय, मैंने वहाँ पहाड की चोटी से कुछ आते हुए देखा; और एक चक्रवात गोल गोल घूम रहा था। वह इस प्रकार से नीचे आ गया था, और परमेश्वर का आत्मा उस नाव पर छा गया था , और उसने कहा, “अपने पैरों पर खड़े हो जाओ और उस मृत मछली से कहो, ”मैं तुम्हारा जीवन तुम्हें वापस करता हूँ।

Click Here to Download this Complete Message

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights